निकले थे वो आज बन ठन के
चल पड़े पिया संग पतंग बनके
डोर से बंधी थी साँसे उनकी
चमक उठी थी आज कानो की झुमकी
रास्ते भी रुक गए थे उनके आज
भूल बैठे ये दुनिया और समाज
चल पड़े पिया संग पतंग बनके
मंद मंद चलते हुए भी पाज़ेब है खनके
सोना सा चमक उठ, गले के मणके
सोने यार दे नाल, चूड़िया भी खनके
चल पड़े पिया संग पतंग बनके
मिट गयी जो थी बरसो की दूरियाँ
खत्म हो गयी है आज मजबूरियां
आँखों का काजल भी है दमके
चल पड़े पिया संग पतंग बनके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें