गुरुवार, 23 अक्तूबर 2014

विश्वकर्मा दिवस

काम ना करने का दिवस
औजारों की पूजा करना
इत्यादि प्रचलित धारणाए विश्वकर्मा दिवस की बधाई।।

बुधवार, 22 अक्तूबर 2014

दीपावली

इतिहास का पता नहीं पर जिस तरह से लोग खरीददारी करते है
अब जरूर ख़ुशी का पर्व है इसलिए आप भी मनाये।।

गुरुवार, 16 अक्तूबर 2014

पिता स्तम्भ परिवार का

मेरे दोस्त के पिता की कल मृत्यु हो गयी मेरे पैरो के नीचेसे जमीन खिसक गयी।। अचानक सुनकर तबियत भी बिगड़ गयी उनके घर जाना तो दूर इलेक्शन ड्यूटी पर था वो छोड़ भी घर आ गया।। पिता परिवार का वो स्तम्भ होता है जो परिवार को एक सूत्र में बांधे रखता है वो हमेशा परिवार को दुःख की घडी में होंसला बनाये रखने का ढांढस देता है।।
मेरा ह्रदय की करुणा में व्यक्त नहीं कर सकता।। भगवान मेरे मित्र को होंसला दे।। ताकि पिता के छोड़े परिवार के दायित्व का वहन कर सके।।

सोमवार, 13 अक्तूबर 2014

Lyrics- is that right time

Boy;- is that right time to talk to you.
Girl:- I don't think so

really! You don't wana talk to me

May be, don't sure try little bit more

(Again is that time ........)

Don't be so rude. Its a request with politeness.

I am not rude, just don't ready its too early. I need time.

I know Time is precious but wait is also too hard

(3rd time is that right ........)

Girl :- okay you can, before that i just need favor.

Boy:- oh sure, i am always pays your words its a prmoise to me always.

Girl:- so leave me and don't stalk me ever.

He is laughing and move on and never come back.

गुरुवार, 2 अक्तूबर 2014

Healthy conversation

Lack of work today newcomers of our office take a part in a debate on working condition of a women in government office & outside. Here is a lady virangna who told that she always suffer many problems while traveling in bus and working in office.

I give my opinion that I never feel that because brave person always fight with that issue.

yeah but coward or shy persons always torched by this system. Most of people said that is man dominating society but i think that is power person society who have political or healthfull or wealthfull.

When i was in school most of time i face that thing because i was according to age and health small child so what i faced i know only that thing. that time i was blame on several things for what happening to me. But slowly slowly time make me strong but i don't think some fear today also inside me. For example in office so many people make a false questions on me but i never reply them. Yeah but i express my protest with my blogs or with my silence.

In the last silence give me pain and my followers gain.

बुधवार, 1 अक्तूबर 2014

स्वच्छता दिवस

आज हम स्वच्छता दिवस मना रहे है क्या एक दिन मनाने से सब स्वच्छ हो जायेगा।। शपथ तो हमारे नेता भी देश सेवा की लेते है मगर होता क्या है।। असली आवश्यकता हमारे दैनिक जीवन में सुधारो और कड़े कानून की है।  हम इतने ढीठ हो चुके है की हमे जब तक डंडा न दिखाया जाये हम कुछ नहीं करते।।
उदारहरणतया आधार कार्ड पर जब सरकार ने गैस सिलेंडर की पाबन्दी लगायी लोग पागलो की तरह आधार कार्ड बनवाने लगे।। मतलब इतने स्वार्थी हो चुके है पैसो की बात आये तो किसी स्तर पर गिर जायेंगे मगर समाज हित के नाम पर मेरे बाप का क्या जाता है जैसे स्लोगन सूनने को मिलेंगे।।
मेरी आप सबसे ये ही प्रार्थना है केवल आप द्वारा फैलाये कचरे का प्रबंधन कर लीजिये।। बाकी तो हम कर लेंगे।।
जैसे छोटी बातें:-
1. घर से थैला व्ले बर्तन ले कर जाये बाजार व् अन्य स्थान जहाँ पर भी वस्तुओ के लिए जाना पड़े।। अगर मजबूरी वश पॉलिथीन ले लिया तो उसे अनेक बार इस्तेमाल कीजिये।।
2. घर में अगर बगीचा है तो वहां छोटा सा कम्पोस्ट पिट बनाइये ताकि घर का गलन शील कचरा खाद में बदल आप के पोधों के काम आ सके।।
3. वाश्बेसन का गन्दा पानी फ्लश में इस्तेमाल कीजिये और वाश बेसन के लिए नल/टुटी की बजाये मग का इस्तेमाल कीजिये।।
4. अगलनशील कचरे को कबाड़ी को बेचकर 5 से 10 रुपये की बचत करे।। हो सकता है जो 5 रुपये की बचत आप के लिए थोड़ी है किसी के लिए बहुत हो सकती है।।
5. हाथ धोने में कभी आलस ना दिखाए खाना खाने से पहले, खाना बनाने से पहले व् शौच जाने के पश्चात साबुन से हाथ अवश्य धोए।।
6. हो सके तो घर में शौचालय में यूरीनल पॉट अवश्य लगाये।।

रोचक बातें:-
० स्वीडन को कचरा इम्पोर्ट करना पड़ता है
० अपने ही देश में प्लास्टिक व् पॉलिथीन का इस्तेमाल कर सड़के बनायीं जा रही है
० पेशाब घर को बाग से जोड़ कर वहां के फुल पोधी पर यूरिन का स्प्रे किया जाता है क्योंकि हमारे पेशाब में यूरिया की मात्रा काफी होती है।।

जय हिन्द।। देश को आज आप की कुर्बानी की नहीं आप की जरुरत है।।

कड़वे शब्द बोलता हूँ