चुनता नहीं कांटें फिर भी ज़ख़्मी हूँ
जब भी कोई फूल पसंद आया
साथ में कांटो का ताज पाया
नब्ज में भरना चाहा मोहब्बत का रंग
तो भी हिस्से नफ़रत का सैलाब आया
ख़ामोशी से सहन किया हर ज़ख़्म ज़माने का
फिर भी बदनाम हुआ बुज़दिल के नाम से
सिखाने चला था दुनिया को, इंसानियत
खुद को हैवानियत सीखा, चला आया
मेरे कुछ है अपने, जो खंजर छुपाये बैठे है
मौका लगते ही सीने से गुजार देते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें