जो तस्वीर है तुम्हारी
बस गयी मेरी रूह में
कह सकता हूँ नहीं
रह सकता भी हूँ नहीं
अंतर्मन में उलझ गया हूँ में
तेरे नयन मुझ से अक्सर सवाल करते है
मेरे नयन है कि पलट कर कहने से डरते है
तू नैन मिला भी ले तो नजरें झुक जाती है
पल भर को तो साँसे आहें भर भर रह जाती है
अंतर्मन में उलझ गया हूँ में
शीशे सा दिल है मेरा, कैसे इसे चोर बनाऊ
कभी खुद से, तो कभी इस बैरी जग से छुपाऊ
रह रह उठती है लपटें, जो मेरे सीने में
कैसे, कब और क्यों में सब को दिखाऊ
अंतर्मन में उलझ गया हूँ में
दो घडी को मान भी जाए अगर दिल मेरा
जग की बातें, घायल कर जाती है इरादें
वो भी है कि, पल पल को शोलो सा बदलता है
अब इन अंगारो को सीने , कैसे में लगा लूँ
अंतर्मन में उलझ गया हूँ में
मेरा जिया है एक जो पल पल जलता सा है
उसका तो बस, हर वार मुझे छलता सा है
गवाही है मेरे दिल की, हर पन्ना देगा तुम्हें
अंतर्मन में उलझ गया हूँ में
अंतर्मन में उलझ गया हूँ में
# मैं कोई सितारा नहीं जो तुझे रोशन कर दूं
उजड़े स तेरे इस दिल में, कैसे उम्मीदें भर दूं
हो सजे तो समझ जाना, मेरी मजबूरियां
मेरे दिल की नहीं, जालिम समाज की है ये दूरियां
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें