कोई दर्द आज भी सीने में सुलग जाता है
दहक उठती है बुझे हुए शोलो में आग
कैसे दमन हुआ उन चिरागों का
जिनका रोशन होना था अभी बाक़ी
लूट गयी अस्मत उन दामनो की
जिनकी किलकारियां गूंजती आँगन में
उन घरो में सन्नाटा छा गया
जिन पनघटों पर लगते थे जमावड़े
आज कोई वहां लहू बहा गया
बरसो की बेपरवाह दोस्ती को
एक शक/अहम् का कीड़ा खा गया
भेद ना जाने था जो नन्हा जीवन
उसको भी ये खुनी भेड़िया खा गया
अपने स्वार्थ की खातिर
किसी घर का दीपक बुझा गया
लिपटी पड़ी शोलो में वो काया
जो कल लाल जोड़े में थी आई
महकना था जिसे अभी खलिहानों में
वो बूटी नोच कर है बलि चढाई
दंगो की ये आग ना किसी रोटी के काम आई
सिवाए बदन जलाने के और कुछु ना भलाई
बैर की ये बीज़ जो भी जग में बोता है
शायद वो अपने घर/ जग में इकलौता है