खिल गया वो मेरे मन में फूल की तरह
बस डर है इतना
मुरझा ना जाना कहीं
उस फूल की तरह
खिल गया वो मेरे मन में फूल की तरह
खुशबू से तो जग महकेगा तेरी
पर किसी की झोली ना जाना
उस फूल की तरह
खिल गया वो मेरे मन में फूल की तरह
आँखों से तो सब निहारेंगे बेशक तुझे
पर किसी के चरणों की भेंट ना बनना
उस फूल की तरह
खिल गया वो मेरे मन में फूल की तरह
फूल से फल बन, ज़िंदगी को महकाना
चंद रोज में तन्हा ना कर जाना
उस फूल की तरह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें