कोई खुशबू तेरे जिस्म की
मुझे क्यों खींच लाती है-2
मेरी धड़कनो पे होकर सवार-2
लहू संग बहक जाती है
कोई खुशबू तेरे जिस्म की-2
बावरी हो अंखिया-3
तेरी प्यासी हो जाती है
जो ना देखे तुझे तो
बरस कर सैलाब लाती है
कोई खुशबू तेरे जिस्म की-2
ठंडी आहें बनकर-2
रूह को तपिश में झुलसा जाती है
आग का समंदर, लहर उठा लाती है
कोई खुशबू तेरे जिस्म की-2
पाजेबो की झंकार, सोलह शिंगार
उठते यौवन का, मीठा सा खुमार
मदहोशी बन, दिल और जान को
बेसुध् बनाता है
कोई खुशबू तेरे जिस्म की-2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें