जानें क्यों उसको कुछ तो है गम
फिर नजर आई उनकी आँखें नम
यूँ ही बरस जाता है वो बिन बरसात सा
भिगो जाता है मेरा मन, उसकी करुणाइ से
डरता नहीं जो दिल कभी किसी ज़ख्म और चोट से
मोम सा पिघल गया, क्यों उसके आँखों की मायूसी से
कोई गुनाह तो मुझ नाचीज से हो गया
इसलिए वो बंद आँखों से ज्यों रो दिया
आलम तन्हा रोज रोज मुझ से सहा जाता नहीं
खुशियो से डरता है मेरा मन, दर्द से घबराता नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें