क्यों उदास बैठे हो
क्या ज़ख्म है तुम्हारा
अंखियो में उदासी छाई है
चेहरे पर मायूसी क्यों आई है
कुछ ज़ख्म मेरे नाम कर दो
बेपनाह मोहब्बत अपने नाम कर लो
कोई शिकवा हो गर हम से
यूँ दोस्ती न करो किसी गम से
पास आकर बताता हूँ
हर शिकवा दूर करवाता हूँ
हमदर्द नहीं बेशक में तेरा
दोस्त होने का फ़र्ज़ निभाता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें