मुसाफ़िर बन आया था जमीं पर
कुछ अंजानो ने अपना समझ हक़ जता दिया
मेरे कुछ सपने थे उनको खुदगर्जी से मिटा दिया
कहने को वो अपना बताते है हमे
मगर मतलब के रिश्ते, रुलाते है हमे
उनकी उम्मीदें इस कदर है बढ़ती
ज्यों ही, मेरी ज़िन्दगी की खुशिया है घटती
हर कोई अपना ख़्वाब मुझ से जोड़ देता है
जाने अन्जाने वो , मेरा सपना तोड़ देता है
कब इस दुनिया को जीना आएगा
हर कोई अपना ख़्वाब खुद सजायेगा
वजह के बिना, इंसान रिश्ता निभाएगा
कुछ अपनों से निकल, जग को अपनाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें