गुरुवार, 14 मई 2015

मानसिक रोगी विकृत मानसिकता के

मेरे दफतर की कुछ ऐसी है कहानी
मानसिक रोगियो की भरमार है
आज कुछ फ़ोन नहीं उठाये की
उस अपने ने अपनों संग
मनगढ़ंत किस्से रच डाले

विकृत दिमाग अक्सर जहर ही फैलाता है
फिर उसके कुछ बिरादर भी उसकी तरफदारी करते है
बस ज़िन्दगी शायद इनसे लड़ने का नाम रह गयी

क़सूर बन गयी मेरी सादगी, हर कोई छलावा पसंद है
बस कूटनीति का दौर है इंसानियत के द्वार तो बंद है

अपनी कमजोरी को छिपाने को
ढूंढते बहाने दुसरो को जलाने को
ख़ुद फुरसत नहीं ख़ुशामद से

होंसला दे रब्बा, मुझे डर कहीं विनाशक ना बन जाऊ
सृष्टि नाम है जीवन का, कहीं नफ़रत से ना मर जाऊ

क्या करूँ कुछ समझ नहीं आते
नफ़रत भरे दौर में
मेरी मत धूमिल हो गयी
इस शौर से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ