शनिवार, 24 जनवरी 2015

शायरी दर्द से भरी

दर्द है किसी के जाने का
डर है कोई छूट जाने का
लिख दी तक़दीर कुदरत ने
सब कुछ लूट जाने को

तन्हाई इतनी है कि शब्द कह नहीं पाता
हर लम्हे को सोच।। आँखों से लहू झलक जाता

करामात है कुदरत की ज़िन्दगी और मौत
डर के अन्धकार में उसका नाम ही अलख ज्योत

जब कभी उसकी चाहत, मेरी बेचैनी बढाती है
टीस उठती है सीने में, मायूसी का दौर है लाती

02 मार्च 2009 के डायरी का पन्ना।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ