आज दफ्तर के साथी कर्मचारियो ने बहुत अच्छे व्यहव्हार का परिचय दिया।। ऐसे संगठित कार्यक्रम को देख मन अति प्रसन्न हुआ।। सभी दोस्तों को आज के दिन के लिए शुक्रिया।। महत्वपूर्ण बात यह भी रही सब की बातें रोचक व् प्रासंगिक थी किसी ने भी किसी को ठेस पहुँचाने जैसा कोई कार्य नहीं किया।। मेरे पास शब्द नहीं कैसे बयां करुँ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें