मंगलवार, 27 जनवरी 2015

नज़म

किस्से और भी है मेरे ज़हन में
सुनाया मुझ से अब जाता नही
तू इस कदर रो पड़ा दिल भर के
मुझे से कोई आंसू दिखाया जाता नहीं

अंदर से टूटा हूँ में कांच की तरह
तुझे चमक नजर आती टूटे दिल की
मुझे है की टुकड़ो की चुभन ने है मारा

अश्क़ बहाये तो भी ये जाता नहीं
रंजिश होगी शायद जो शरमाता नहीं
दर्द है ज़ालिम बड़ा
पीड़ बिन भुलाता नहीं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ