कभी किसी पुस्तकालय जाना
चारो तरफ नजर घुमाना
चमकते कवरो से ध्यान भटकाना
काले शब्दों और खाकी पन्नों को तलाशना
वो किताब हूँ में
जानकारी का खजाना, सादगी से दिखाना
औरो से बेहतर ना सही, मामूली कागज पर आना
वो किताब हूँ में
शेल्फ के आखिरी किताब हूँ
पर लिखे अल्फाज़ो से लाजवाब हूँ
वो किताब हूँ में
बिना तस्वीरो का एक पुराना अखबार हूँ में
पर संजीदा कहानियो का तालाब हूँ में
वो किताब हूँ में
वक़्त ने धुल जमाई हो बेशक पन्नों पर
ज़हन पर पढ़ी धुल का ज़वाब हूँ में
वो किताब हूँ में
दिल से बेशक लगाया ना हो तूने मुझे
दिमाग से निकले हर अंदाज का भाग हूँ में
वो किताब हूँ में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें