शनिवार, 7 मार्च 2015

हर रहगुज़र एक दर्द दे जाती है

इंसान हूँ इंसान पर विश्वास करता हूँ
इसी ख्याल से हर बार में ही मरता हूँ
अब तो किसी के संग चलने से डरता हूँ

इतना लोग मीठा बतियाते है
जैसे तुम को साथी कोई बिछड़ा दिखाते है
और एक दिन , सभी मिठाइयो का मोल चूका जाते है

सुना है बहुत मीठे ही अवसर पाते है
ऐसे दोस्त वो बात साबित कर दिखाते है
अपनों को रुला खुद के सपने सजाते है

मीठे लोगो की महफ़िलो में अक्सर
हमारे अवगुणों के ठहाके लगते है
इंसान होकर भी इंसान के भोग में सजते है

दो चार गुर हमे भी सिखला दो इस अवसरवादी समाज के
हमे अपने कल की फ़िक्र नहीं जब परेशाँ हो अपने आज से
रंग दोस्ती में दुश्मनी के दिखा पूछते है दिख रहे हो नाराज से

ज़िन्दगी में दोस्ती को क़दम बढ़ाये है जब से
तब से हर रहगुज़र एक दर्द दे जाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ