हम बेहतर कल की उम्मीद में अपने आज अच्छे पल को भी जी नहीं पाते।। भागदौड़ की इस दुनिया में जिसके लिए भागदौड़ करते उन्हें ही वक़्त नहीं दे पाते।।
अगर पागलो की तरह मशीन बन जीना ही जिंदगी है तो फिर क्यों संवेदनाओ से घिरा इंसान दुखी रहता है।। मशीन की तरह ही चलते रहना हो तो मशीन सा बिंदास क्यों नहीं जीते।।
जान मेरी कोई ले ले अगर
मेरी हजार दुआए उसके सदके
घटे दिल को कैसे लिखूं
पल पल मरते सांस कैसे कहूँ
सिसकती आहें में भला कैसे भरू
पत्थर दिल से नम आँखें कैसे करुँ
हल्की सी आहट से सहमा सा में डरु
टूटते चैन को, तस्सली कैसे बख्श दूं
उड़ती नींद की अंखियो से क्या सपने बुनू
मुठी में रेत सा फिसलते लम्हों से कैसे चुनु
कोई मेरे सीने से खंजर निकाल दें
उबलते मेरे लहूँ को, कोई ठंडी आहँ ........:'(
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें