हिंसा का परिणाम बहुत घातक होता है
बेशक वो आप से नादानी में हुयी हो
उसके दर्द का तो अंदाजा नहीं
पर मेरा मन जिस पीड़ा से ग्रस्त हुआ
शब्द उस दर्द को जताने में असमर्थ है
अक्सर लोग बुरा समझते है जिसने हिंसा की हो
पर शायद उसका छटपटाना किसी को नजर नहीं आता
मायूसी से भर गया है मेरे ज़िन्दगी का हर पन्ना
में जीने की चाह रखता हूँ वो मौत को याद करती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें