बहुत ही गैर जिम्मेदार होता है लेखक
वो अपनी बात कागज पर उतार देता है
पर जो भी पढता है उसका दर्द उधार लेता है
उसकी उदासी किसी और चेहरे को उदास कर जाती है
वो तो गुबार निकाल मुस्करा जाता है
कोई और लिखे से घबरा जाता है
उसके हर संस्करण से किसी के अरमान झलक जाते है
कोई ना कोई चेहरा, उसकी लपटो में आ ही जाता है
शायद इसीलिए वक़्त दर वक़्त लेखक के सम्मान की समाज में हानि हुयी है।। पहले लेखक को जितने सम्मानपूर्वक देखा जाता था उतना अब नहीं रहा।।
मुझे भी सुधार की आवशयकता है मुझे करना होगा की अपने अंदर के जहरीले तत्व समाहित कर सिर्फ अच्छी बातें प्रवाहित करू।। ऐसा संकल्प लेना मुश्किल है पर में भरसक पर्यत्न
करूँगा।।
सुप्रभात।।