सोमवार, 30 मार्च 2015

लेखक गैर जिम्मेदार

बहुत ही गैर जिम्मेदार होता है लेखक
वो अपनी बात कागज पर उतार देता है
पर जो भी पढता है उसका दर्द उधार लेता है

उसकी उदासी किसी और चेहरे को उदास कर जाती है
वो तो गुबार निकाल मुस्करा जाता है
कोई और लिखे से घबरा जाता है

उसके हर संस्करण से किसी के अरमान झलक जाते है
कोई ना कोई चेहरा, उसकी लपटो में आ ही जाता है

शायद इसीलिए वक़्त दर वक़्त लेखक के सम्मान की समाज में हानि हुयी है।। पहले लेखक को जितने सम्मानपूर्वक देखा जाता था उतना अब नहीं रहा।।

मुझे भी सुधार की आवशयकता है मुझे करना होगा की अपने अंदर के जहरीले तत्व समाहित कर सिर्फ अच्छी बातें प्रवाहित करू।। ऐसा संकल्प लेना मुश्किल है पर में भरसक पर्यत्न
करूँगा।।

सुप्रभात।।

अरमानो की बहती धारा

मुश्किल हुआ रोकना उन कदमो को
जो बहक चले थे हवा के ठन्डे झोंको से

बरसती बूंदों से भीग गया था मन मेरा
ठिठुरते मौसम से, ठण्ड हुआ था तन मेरा

धड़कते इस दिल को बहुत था समझाया
इस रास्ते पर सिवा गम किसी ने कुछ ना पाया

इस जानलेवा इश्क़ ने हर दिल को है रुलाया
मोहब्बत का हर लम्हा, दर्द ए गम से है चुकाया

अभी वक़्त है संभल जा क्यों मचलता है
ये इश्क़ है हवा के झोके से ही बदलता है
ठंडी हवा थी जो ये अग्नि बन जल उठा

शुकराना है उस रब्ब को, जिसने मुझे कमजोर बनाया
मैंने अपने अरमानो को, अक्सर है दुनिया से छुपाया

लौट आना उन राहों से आसान नहीं होता
कुछ लम्हें तो दिल भी भर भर कर यूँ रोता

आज सा दिन , ए ज़िन्दगी दोबारा ना लाना
मेरे अरमानो को उन्माद के शिखर से बचाना

रविवार, 29 मार्च 2015

ये शाम सुहानी, खो गया पुरानी यादों में

ज़िन्दगी छूट गयी कही
दस्तावेजो को बनाने में
भूल गया हूँ शायद
ये शाम सुहानी
वो बरसाती पानी
बुजर्गो के किस्से कहानी
मिटटी में सन कर जाना
कुम्हार के चक्के को घुमाना
लुक्का छुपी में घंटो छुप जाना
बंद कमरो में मकड़ी का ताना बाना
धूल से सन्ने किताबो को ढूंढ कर लाना
कहीं से कमीज़ का उधेड़ जाना
मास्टर के नामो की खिल्ली उड़ाना
नयी डाल पर, पंछी का चहचाना
मक्के के खेत से कोवे को उड़ाना
कच्ची अम्बिया तोड़ कर खाना
दूकान से इमली का टार मंगाना
बुरी नजर वाले को देख
सात बार थूक कर आना
डोंगे वाले बाबा को राम राम
कहकर वो रोज का चिढ़ाना
मंदिर की सीढ़ियों पर चप्पल बदल जाना
वो मौजो से बड़ी जोर की बदबू आना
सुबह उठते ही चिल्लाना
स्कूल में बिजली ना होने के बहाने बनाना
झूठ कह कर मास्टर जी को धीरे से मुस्काना
बोर्ड की परीक्षा में दूर कहीं साईकिल पर जाना
पंक्चर साइकिल को घसीट कर लाना
चार आना और आठ आना का हिसाब लगाना
किसी दिन शक्कर न मिलने पर रूठ जाना
छुपके से मलाई चुरा कर खाना
मेले में जाकर देर से लौट कर आना
खिलोनो की जगह, टूटी ईंट से काम चलाना
हर दिन का नया दिन और नया बहाना
कैसे भूल गया वो दिन सुहाने
ये शाम सुहानी
फिर ले आई याद पुरानी

शनिवार, 28 मार्च 2015

आज के दौर में अच्छे लोग किसी के काम के नहीं

मेरी बातें बेमतलब लगती हो चाहे ज़माने को मगर वक़्त बे वक़्त जीवन में उनको मेरी बातों के मायने समझ आ ही जाते है।। पहले अनुभव में लोग मुझे पागल से कम नहीं समझते।। पर धीरे धीरे जब वो मेरी जड़ो की और बढ़ते है एक कशिश सी खिंचती है क्योंकि में जो लिखता या कहता हूँ वो मेने जिया है यूँ ही कल्पनाओ के सागर से कोई लहर नहीं उठाता जो किसी दिल को छु जाए।

चलो खैर आज बात है अच्छे लोगो की क्या उनकी हैसियत रह गयी है समाज में
शून्य।।

जी बिलकुल सही कह रहा हूँ।
शून्य।।

यकीन नहीं आता एक बार दिल पर हाथ रखिये और कहिये कोई ऐसा काम नहीं किया आप ने जो आप के जमीर को गंवारा ना हो और आप को करना न पड़ा हो।। और जो ना करे उसे नाकारा इत्यादि पुरस्कारों से नवाज दिया जाता है।। आज के समय कमाना बहुत ही आवशयक हो गया है। और बिना जुगाड़ या गलत काम किये आप नहीं कमा सकते।। ईमानदारी के चूल्हे पर रोटिया सेकना बहुत मुश्किल हो चूका है। और जो ईमानदार नहीं उसे आप अच्छा कैसे कह सकते है।
और अच्छा व्यक्ति कभी अनैतिक तरीके से जीवन यापन की सोच भी नहीं सकता।।
और तो और ईमानदारी की नौकरी को करने में भी आप के अफसर आप से काफी गलत कार्यो की अपेक्षा रखते है। जो कि निंदनीय है। कभी किसी के हस्ताक्षर बदलना कभी कुछ कभी कुछ। और ना तो आप के पास विरोध के अधिकार होते है ना आप में इतना सामर्थ्य की आप मना कर सको।। आप का सिर्फ इतना स्वार्थ है की आप को नौकरी की आवश्यकता है।।

फिर आप सोचिये इस समाज में अच्छे लोग किसे चाहिए?

सिर्फ दो नंबरी आदमी को जरूर एक ईमानदार चाहिए उसके कमाए की रखवाली को।।

इन्तजार के पल

इन्तजार इस कदर खाता है
हर पल कुछ घटता चला जाता है

लम्हों का हिसाब लगता नहीं
हर लम्हा अरसा बन जाता है

कदमो से लगाता है वक़्त हमे
घड़िया दर घडी रुलाता है वक़्त हमे

दो पल सकूँ आ जाता
कोई अपना घर साथ निभाता
यहाँ तो खुद का भी शरीर
देख घडी हो जाता है गंभीर

आज मालूम हुआ की
अन्जान लोगो से भरा है संसार
ना उम्र का तकाजा
ना वक़्त का विचार

कैसे इन अन्जान लोगो से में बात करुँ
हर किसी के चेहरे से जाने क्यों डरु

राह ए मंजिल हो तो कट भी जाए
एक बिंदु पर कहीं सीना फट ना जाए

गुरुवार, 26 मार्च 2015

जिंदगी को संजीदा नहीं, जिन्दा दिल बना

में अपनी जिंदगी के लिए सीरियस हूँ

ये सोच हमे गर्त की और ले जाती है और लोगो के लिए हमारी ज़िन्दगी एक हंसी बन जाती है। इनको हमारी हंसी ख़ुशी से कोई मतलब नहीं होता इनका मकसद केवल स्वयं का मनोरंजन करना होता है। और हम इनकी बिना सर पैर की बात को दिल से लगा खुद के जीवन को दुभर कर देते है।।

क्यों ना खुशियो का जहाँ बनाये
दो पल खुद के संवारे
दो पल दुसरो के खुशनुमा बनाएं

कोई मेहंगी नहीं खुशिया बस थोडा सा साहस और थोड़े प्यार भरे दिल की आवश्यकता होती है।

दो ख़ुशी मुझे उधार दे
दो खुद के प्यार पे वार दें

नफ़रत का नरक ना बसा
संसार में खुशियो का फूल खिला

बुधवार, 25 मार्च 2015

एक छोटी ख्वाहिश

में सकूँ मांगता नहीं मेरा
तू सकूँ से रह ले दो पल
एक छोटी ख्वाहिश
बस मेरे वास्ते

हिंसा मुझे खा जाती है बेशक तुझ से गुजर जाती है

हिंसा का परिणाम बहुत घातक होता है
बेशक वो आप से नादानी में हुयी हो
उसके दर्द का तो अंदाजा नहीं
पर मेरा मन जिस पीड़ा से ग्रस्त हुआ
शब्द उस दर्द को जताने में असमर्थ है

अक्सर लोग बुरा समझते है जिसने हिंसा की हो
पर शायद उसका छटपटाना किसी को नजर नहीं आता

मायूसी से भर गया है मेरे ज़िन्दगी का हर पन्ना
में जीने की चाह रखता हूँ वो मौत को याद करती है

सोमवार, 23 मार्च 2015

ज़हर है जहन तेरा॥

फितूर जो पनपा तेरे जहन
वो कोई अमृत है कि जहर

किसी मासूम के दिल को कहर
तेरे लिए बस ख़ुशी का एक पहर

ज़िन्दगी लूटी जिसकी तेरे मजाक से
तेरी क्रोध की नींद न टूटी
उसकी दर्द भरी आवाज से

बदले की आग, जलाकर राख करती है
माचिस जो जलाती है
उसकी तिल्ली भी खाक करती है

मोहब्बत से भर लो, ज़िन्दगी के दिन है दो या चार
नफरत से भरा जो दिल, दुसरो की करता जिंद बेकार
खुद के जीवन में भी भर देता है सुलगते अंगार

इल्तजा खारिज कर दी तूने मेरी दोस्ती की
वादा है मुझ सा दोस्त, जीवन भर ना पायेगा
खुद के दामन को जलाकर जो
तेरे दामन की खुशिया लौटाएगा

होंठो से उफ़ ना करता है वो बेशक
दुआओ से सिर्फ तेरा ही अच्छा चाहेगा
तेरी कड़वी सुन, खुद का दिल तिलमिला हो
पर तेरे जीवन में मिठास वो भर लाएगा

क्यों अपने जहन को इस कदर चलाता है
बागीचों के रास्ते पर भी, जहर बटोर लाता है
जहाँ होती है इश्क़ की खुशबू
तू नफरत के बीज बोए जाता है

शनिवार, 21 मार्च 2015

एक villian:- दर्दनाक कहानी

वहशीपन की हद थी इस कहानी में

दर्द की इन्तहा थी इस कहानी में

में टूट टूट कर जुड़ता रहा
इसका जिक्र मुझे तोड़ता रहा
में दर्द से मुख मोड़ता रहा
पर वो ............-.--.-

शुक्रवार, 20 मार्च 2015

कल हो ना हो

हम बेहतर कल की उम्मीद में अपने आज अच्छे पल को भी जी नहीं पाते।। भागदौड़ की इस दुनिया में जिसके लिए भागदौड़ करते उन्हें ही वक़्त नहीं दे पाते।।

अगर पागलो की तरह मशीन बन  जीना ही जिंदगी है तो फिर क्यों संवेदनाओ से घिरा इंसान दुखी रहता है।। मशीन की तरह ही चलते रहना हो तो मशीन सा बिंदास क्यों नहीं जीते।।

जान मेरी कोई ले ले अगर
मेरी हजार दुआए उसके सदके

घटे दिल को कैसे लिखूं
पल पल मरते सांस कैसे कहूँ

सिसकती आहें में भला कैसे भरू
पत्थर दिल से नम आँखें कैसे करुँ
हल्की सी आहट से सहमा सा में डरु
टूटते चैन को, तस्सली कैसे बख्श दूं

उड़ती नींद की अंखियो से क्या सपने बुनू
मुठी में रेत सा फिसलते लम्हों से कैसे चुनु

कोई मेरे सीने से खंजर निकाल दें
उबलते मेरे लहूँ को, कोई ठंडी आहँ ........:'(

बुधवार, 18 मार्च 2015

ट्वीट्स

Take a look at @kadwashabd's Tweet: https://twitter.com/kadwashabd/status/578189384513560576?s=09

आप से अच्छे बुरे का प्रमाण नहीं मांगता हूँ।।

दूर रहने की हिदायतें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी क्योंकि आप एक छत के नीचे अजनबियों की तरह नहीं रह सकते। खैर छोड़िये।।

आप किसी एक व्यक्ति की परेशानी के कारण अपने जीवन के हिस्सों में घाव कर दें यह बिलकुल उचित नहीं होगा।। मेने जीवन की सार्थकता को समझने के इतने पर्यास किये है में अक्सर हर दिन से नया सबक लेने की कोशिश करता हूँ।। मेरी बातें नीरस हो सकती है पर निरर्थक नहीं है। आप जीवन को एक तो भरपूर जीने की कोशिश कीजिये।। में दिन में जाने कितने बार असहज महसूस करता हूँ।। एक दिन एक दोस्त की किसी हरकत से वो मेरे सामने असहज हो गया पर यकीन मानिए उनसे ज्यादा बुरा हाल मेरा हुआ।। मेने अपने अंतर्मन के द्वंद्व को नियंत्रण में रख कर उनको सहजता का अनुभव करवाने की को कोशिश की।। आज भी मुझे जब वो लम्हा याद आता है उस अलग सी अनुभूति को में शब्दों में ब्यान नहीं कर सकता।
मेरी इतनी हिम्मत नहीं आप मेरे सामने आकर बैठे और में आप से पहले बात शुरू कर दू, अंदर तूफ़ान उठ रहा होगा पर चेहरे के भाव से आप जान भी नहीं पाओगे। हाँ एक बार आप ने शुरुवात कर दी फिर आप को भी रोकना मुश्किल हो जाएगा।।
अच्छा और बुरा क्या है?

कुछ साल पहले जब मुझे सिर्फ अपने खोखले समाज के विचारो ने दिमाग को जकड रखा था तब मुझे भी लगता था जो ये समाज कहे वो ठीक है।। मगर धीरे अलग अलग धर्म, जाति और समुदाय के जीवन शैली को जाना तो इतना पाया की ठीक और गलत सब ने अपनी सुविधानुसार अपना रखें है।।

सब से बड़ा उदहारण आप को आजादी के वक़्त का देता हूँ तब लोगो की मानसिकता काफी संकृण् थी अगर कोई युवती किसी व्यक्ति से बात करती भी नजर आये उसका जीवन दुभर कर देते थे।। पर एक समाज के बड़े तबके की युवती अविवाहित गर्भवती हुयी तो
समाज के उन ठेकेदारो में से किसी ने उसे गोद लिया बेटी मानकर तो किसी ने उसके बच्चे का नाम दिया और इसी समाज ने स्वीकार भी किया क्योंकि वो लोग प्रभाव शाली थे।। आज ये चलन शिक्षित या उच्च मधमवर्गीय परिवारो में आ गया है । लेकिन निम्न मधम वर्ग उन्ही बंधनो में जकड़ा हुआ है।।
अरे दो इंसान आपस में एक दूसरे के विचारो से खुश है तो तीसरे को गलत क्यों लगता है।। कल को उनके फैसलो का दुष्प्रभाव या अन्य जो भी परिणाम हो वो उसके लिए उत्तरदायी है आप क्यों उन पर प्रश्न उठाते है। हाँ उनके कारण आप की निजता का कोई हनन हो तो बेशक वो गलत होगा। मेरी प्रार्थना है आप सब से खुद भी जीना सीखिये और दुसरो को जीने भी दें और जीना भी सिखाइये जिंदादिली से।।

शुक्रिया पाठको।।

मंगलवार, 17 मार्च 2015

विकृत मानसिकता

आज(कुछ क्षण पहले) एक महाशय के साथ पैदल ऑफिस से आईटीआई चौक तक आया तो उनके अंदर का दफ्तर के अन्य कर्मचारी के प्रति दुर्भावना भरे शब्दों से मेरा भी मन व्यथित हो उठा।।
वो शख्श कैसा है में ना जानने का इच्छुक हूँ ना मुझे पता।।
फिर भी मेरी इतनी हैसियत नहीं की में किसी और के जीवन
के बारे में कुछ कहूँ।।
अभी शांति दूं मन को फिर लिखूंगा।।
मुझे भी दूर रहने की हिदायतें दे डाली।।

शनिवार, 14 मार्च 2015

बुरा अक्स जिसका तेरे लिए । वो शख्स हूँ में।।

सब के लिए है जो बुरा
वो शख्स हूँ में

हर चाहत के लिए है जो अधूरा
वो शख्स हूँ में

समेट लेता है गम सारे
वो शख्स हूँ में

बंद आँखों से देख लेता है दर्द
वो शख्स हूँ में

गर्मी के मौसम में हो जाता है सर्द
वो शख्स हूँ में

बन्द कमरो में है रोशन सितारा
वो शख्स हूँ में

उम्मीदों से भरा है जिसका दामन
वो शख्स हूँ में

कुदरत से खफा है जिसका मन
वो शख्स हूँ में

मानवता से भरा है जिसका अक्स
वो शख्स हूँ में

शुक्रवार, 13 मार्च 2015

खंजर सा क्यों लगता है सीने में वो,

मालूम नहीं क्यों, पर
खंजर सा लगता है सीने में वो
हलचल मचता है जीने में वो

मासूमियत से हर बात कहता है
मेरे सारे शब्दों में वो रहता है
चीखता नहीं मुझ सा कभी वो
पर चोट बहुत करता है ख़ामोशी से
खंजर सा क्यों लगता है सीने में वो,

बहुत समझाया उसको भी और खुद को भी
फिर भी जाने क्यों पास आ जाता है वो
मौसम सा तो नहीं, बर्फ सा पिघल जाता है वो

खंजर सा क्यों लगता है सीने में वो,

कोई शरारत है उसकी, या मेरा दिल ही नादाँ है
उसकी कड़वी बातों में, मिठास ढूंढ लाता है दिल
वो तो हँसता रहता है, मेरी साँसों को होती है मुश्किल

खंजर सा क्यों लगता है सीने में वो,

अब चुप ना रहेगी, मेरी सिसकियां
उसको भी सताएगी, पतंगे की तरह
शमा सी जली हूँ में, नाजो से पली हूँ में
नख़रे उसके अब मुझ से सहे जाते नहीं

खंजर सा क्यों लगता है सीने में वो,

खबर करो उनको भी कोई
उनके सपने मुझे अब आते नहीं
वक़्त ही मिलता नहीं उनको भुलाने का
ख्याल उसके मेरे ज़हन से अब जाते नहीं

खंजर सा क्यों लगता है सीने में वो,

आप तो माहिर है, शब्दों के खेल के
कोई शब्दों का बाण, निकाल सीने से
मेरे सीने के घाव पर कोई मरहम लगाते नहीं

खंजर हो अगर तुम, 
किस्सा मिटाते क्यों नहीं
एक वार में,
क्या रखा है रोज के नफरत और प्यार में

गुरुवार, 12 मार्च 2015

हर लम्हा एक नयी जंग लड़ती ज़िन्दगी

ज़िन्दगी इस कद्र तमाशा बना रही है मालूम नहीं, विचारो को व्यक्त करना भी मुश्किल हुआ जाता है।। मन की चंचलता कुछ ज्यादा हो गयी है, हम किसी भी बात को समझने की बजाये उलझते ही जाते है।। किसी दूसरे की गलतियों को अपने ज़हन और दिल में बाँध स्वयं का जीवन ही दूभर कर देते है।। जिन्हें हम सुधारना चाहते है उनको तो रति भर फर्क नहीं पड़ता और हम अँधेरे की गर्त की और बढे चले जाते है।। एक दोस्त का काफी अच्छी पंक्तिया कहता है

"मौज ले रोज ले, ना मिले खौज ले"

मगर कभी हम इतने लाचार हो जाते है खुद के बनाए नियमो व् सिंद्धातो को भी अनसुना कर देते है।। ये सब क्रोध की देन है।। मुझे कभी किसी दुःख से समस्या नहीं।। पर ये क्रोध जो तनाव देता है वो दुःख से भी भारी होता है।। दुःख फिर भी स्वभाव शांत रखता है चित को शांत बनाये रखता है पर क्रोध की अग्नि जिया को जलाती रहती है और हम इस अग्नि में तड़पते रहते है।। जो भी हमारी अच्छी भावनाए और सोच होती है वो भी क्रोध रूपी अग्नि में स्वाहा हो जाता है।।
में कभी भी किसी मंदिर, गुरद्वारे या पीर आदि के पास गया तो में केवल सदबुद्धि मांगता था क्योंकि मेरा मानना है कि अगर हमारी बुद्धि सही रखे तो जीवन में सब ना मिले सही, सब्र तो बना ही रहता है।। में कभी नहीं चाहता मेरी वजह से किसी को भी कोई तनाव मिले बेशक वो सबक या सीख हो। किसी को भी सबक या सीख के रूप में तनाव देना एक तरह का अत्याचार है।। इंसान के अंदर ममत्व या प्रेम इतना होना चाहिए की वो अपने सदगुणों से सबका दिल जीत ले।। डर या ताक़त से मिली जीत केवल कुछ समय की होती है जब तक कोई अधिक ताक़तवर या बड़ा डर ना आये।। जबकि प्रेम से मिली जीत ऐसी होती है उम्र भर के लिए आप के मस्तिष्क और दिल में घर कर जाती है।
आज हमारी परियोजना अधिकारी ने अच्छी बात बोली, कि हम कार्य ख़ुशी ख़ुशी के माहौल से करते है मुझे मालूम था उनकी बात सच नहीं थी पर सीख सही थी।। कार्य का माहौल अगर खुशनुमा होगा तो परिणाम बेहतर भी होंगे तथा मानसिक तनाव भी नहीं होता।।

#
मेरी हर तमन्ना आरजू बेहतर इंसान बनने और बनाने की है
डर के सताए, डर जो बनाए दोनों को मानवता का धर्म सिखाए।।

मंगलवार, 10 मार्च 2015

गीत:- दो कदम रुकना होगा ज़िन्दगी को भी दुःख ना होगा-2

दो कदम रुकना होगा ज़िन्दगी को भी दुःख ना होगा-2
सुन ले मेरे यार सुन ले मेरे यार

जो कदम बहक गए है उनको भी रुकना होगा
जो राह दिल ने पकड़ी फिर सुख ना होगा
दो कदम रुकना होगा ज़िन्दगी को भी दुःख ना होगा-2

ये सिलसिले जो यूँ चलते रहे
ज़िन्दगी भर गम मिलते रहे
कोई भी ना बच पायेगा
हर कोई भटक जायेगा
दो कदम रुकना होगा ज़िन्दगी को भी दुःख ना होगा-2

चाहतों को यादों की माला पहनायेगा
बहकती ज़िन्दगी को सबक मिल पायेगा
अनजानी राहों से, पीछे हटना होगा
दो कदम रुकना होगा ज़िन्दगी को भी दुःख ना होगा-2

मासूमियत का जो क़त्ल होगा
इलज़ाम तुझ पर ही कल होगा
शैतान जो जीत जाएगा
इंसान का खून ना माफ़ होगा
दो कदम रुकना होगा ज़िन्दगी को भी दुःख ना होगा-2

सोमवार, 9 मार्च 2015

दिल कुछ कहे

कोई मुझे भी याद करता है
मेरे लिए भी कोई आहें भरता है
मालूम होता अगर हमे भी
दो पल सकूँ से जी लेते हम

रविवार, 8 मार्च 2015

मेरे ज़ख्मो को सहलाते है:- जिया धड़क धड़क

जब भी वो पास आते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है

परेशां देख मुझे
खुद भी घबराते है
एक सकूँ मिलता है
दूसरी फ़िक्र लगाते है
जो भी है बड़े भाते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है

मेरी उदासी को
उसकी नजरें भांप जाती है
मेरे दर्द की आहट पर
दौड़े चले वो आते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है

सपनो की दुनिया के किस्से सुनाते है
हक़ीक़त के गमो से दूर कहीं ले जाते है
कितनी भी बड़ी हो चोट मेरे दिल पे लगी
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है

बस ये गुण उनके है
जो मेरे अवगुणों पर विजय पाते है
में फिर भी कुरेद देता हूँ, पर वो है कि
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है

गुजारिश इतनी थी उनसे
इस कदर जो वो
मेरे ज़ख्मो को सहलाते है-3

#
मेरे ह्रदय में घर कर जाते है
टूटे न घरोंदा, जो दर्द से बनाया है
मेने कांच से बने दिल को
तपती आंच पर, मोम सा पिघलाया है

शनिवार, 7 मार्च 2015

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पहली पंक्ति में कहता हूँ आलोचना या तीखे शब्द हो सकते है जिसमें धैर्य की कमी हो वो व्यक्ति इस लेख से दूर रहे।।

आज समाज का वो हर तबका जो पिछड़ गया था उसे आरक्षण/महत्ता देने की बात होती है।। क्या आप लोग सही कर रहे है।।

जरा सोचिये घर में दो बच्चे होते है बड़े बच्चे को अक्सर कहा जाता है आप से छोटे है आप तो समझदार हो ।। छोटो से जिद्द नहीं करते।। इस व्यवहार से वो अक्सर अपने को ठगा महसूस करता है।। इस परिणाम अक्सर घर के  बड़े बच्चे का स्वभाव कठोर मिलेगा।।

दूसरा उदाहरण
जब बचपन में हम स्कूल में पड़ते है हमे लड़को के स्कूल में डाल दिया जाता है वो समय जब आप के कोरे मन पर समाज की तस्वीर छपनी होती है उस वक़्त समाज का अहम् हिस्सा लड़की/औरत के व्यवहार/समस्याओ से आप अन्जान होकर बड़े होते है फिर आप स्वाभाविक अपने लड़को सा व्यवहार ही लड़कियो से करते हो तो आप को  लड़कियों से बात न करने आदि के दोषारोपण से मढ़ दिया जाता है।। वो कुंठित मन से भर उठता है।। यहाँ पर दोष समाज का होता है और वो उसके लिए दोषी कहलाता है।। मानवता तब बढ़ेगी जब बचपन से बिना कोई भेदभाव हम रहते है धीरे एक दूसरे की कमी , जरुरत और भावनाओ का सम्मान करना सीखते है।।

यहाँ पर महिला दिवस की शुभकामना देने वालो से में कहना चाहूँगा।। ऐसा वहां जाकर कीजिये जहाँ अब तक शिक्षा का नामोनिशान नहीं जहाँ आदमी औरत को और औरत आदमी को कभी ना देखा हो ऐसे प्राणी की दृष्टि से देखते है।। किसी अच्छे शहरी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अच्छे से जान चुके होते है महिलाओ का सम्मान कैसे करते है।। जरुरत है शिक्षा के आभाव से ग्रस्त उन इलाको के लोगो को जो आज भी धर्म के नाम पर 10 वी सदी के आडम्बरों का ढिंढोरा पिट कर मानवता को ही बाँटने में लगे हुए है।।

जय मानवता।। मानवता परमो धर्म।।

हर रहगुज़र एक दर्द दे जाती है

इंसान हूँ इंसान पर विश्वास करता हूँ
इसी ख्याल से हर बार में ही मरता हूँ
अब तो किसी के संग चलने से डरता हूँ

इतना लोग मीठा बतियाते है
जैसे तुम को साथी कोई बिछड़ा दिखाते है
और एक दिन , सभी मिठाइयो का मोल चूका जाते है

सुना है बहुत मीठे ही अवसर पाते है
ऐसे दोस्त वो बात साबित कर दिखाते है
अपनों को रुला खुद के सपने सजाते है

मीठे लोगो की महफ़िलो में अक्सर
हमारे अवगुणों के ठहाके लगते है
इंसान होकर भी इंसान के भोग में सजते है

दो चार गुर हमे भी सिखला दो इस अवसरवादी समाज के
हमे अपने कल की फ़िक्र नहीं जब परेशाँ हो अपने आज से
रंग दोस्ती में दुश्मनी के दिखा पूछते है दिख रहे हो नाराज से

ज़िन्दगी में दोस्ती को क़दम बढ़ाये है जब से
तब से हर रहगुज़र एक दर्द दे जाती है

मंगलवार, 3 मार्च 2015

रब्ब जानता था मेरा दर्द

रब्ब को पहले मालूम था शायद
जो इस कदर बरसा की मेरा सारा दर्द
बूँद बूँद बन बह गया
बस एक तनाव ही रह गया

जितना भी बरसा हो चाहे
मगर मेरे अंदर फिर भी
कुछ तो तन्हा सा रह गया

वो तो मेरा दिल है पत्थर जो
इतना कुछ सह गया
वरना इस आंसुओ के सैलाब में
अच्छे से अच्छा भी बह गया

मेरा दिल भी बड़ी मासूमियत से
कुछ तो आज कह गया
मेरा दिल प्यासा था बरसो से
जो आज भी प्यासा ही रह गया

रब्ब तू क्यों मेरे दर्द पर बरस पड़ा
में कौन सा तेरे दर पर हुआ था खड़ा
हाथ मेरे अगर जुड़ गए होते

दुःख फिर भी सहा जाता है मुझ से
तनाव तो पल पल खाता है मुझ को

विश्वास में एक दोस्त के मारा गया

सोमवार, 2 मार्च 2015

वो किताब हूँ में

कभी किसी पुस्तकालय जाना
चारो तरफ नजर घुमाना
चमकते कवरो से ध्यान भटकाना
काले शब्दों और खाकी पन्नों को तलाशना

वो किताब हूँ में

जानकारी का खजाना, सादगी से दिखाना
औरो से बेहतर ना सही, मामूली कागज पर आना
वो किताब हूँ में

शेल्फ के आखिरी किताब हूँ
पर लिखे अल्फाज़ो से लाजवाब हूँ
वो किताब हूँ में

बिना तस्वीरो का एक पुराना अखबार हूँ में
पर संजीदा कहानियो का तालाब हूँ में
वो किताब हूँ में

वक़्त ने धुल जमाई हो बेशक पन्नों पर
ज़हन पर पढ़ी धुल का ज़वाब हूँ में
वो किताब हूँ में

दिल से बेशक लगाया ना हो तूने मुझे
दिमाग से निकले हर अंदाज का भाग हूँ में
वो किताब हूँ में

कड़वे शब्द बोलता हूँ