क्यों टूट जाता हूँ अक्सर
विपरीत दिशा की हवाओ से
मेरी भी ज़िन्दगी महका दो फिजाओ से
यूँ जिद्द करता है दिल, महफ़िलो की
अब तन्हाई डसने को आती है
रोज वो आने कह जब लौट जाता है
मासूम दिल करवटें लेकर आहें भरता है
पागल है जो कुछ भी कहने से डरता है
उसकी सिसकियां देख ये घबराता है
गर्मी की धुप सा, मेरा बदन वो जलाता है
लावा बन बहता है सीने में
भूकंप सा पैदा करता है जीने में
कोई कसर हो गर मेरे चाहने में
अनाड़ी समझ, नजरअंदाज करना
आँखें झूठ नहीं कहती सुना है बहुत
वक़्त मिले तो निगाहो से इनको पढ़ना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें