काफी अच्छी मूवी थी
एक पुराना साथी था
जिसके साथ अच्छे दिनों में साथ काम किया था। आजकल वो बेरोजगार है उसके आग्रह पर ही मैने उसको फ़िल्म दिखाई मगर इतना सा भी मलाल न हुआ की मेने कोई गलत कदम उठाया क्योंकि कुछ दिनों पहले जब मेरे पास रोजगार नहीं था तो में भी मानसिक तौर से परेशां हो गया था और ऐसे समय कोई भी ख़ुशी काफी अनमोल होती है।
में आप को अपनी कथा नहीं सुना रहा सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ कि ये कहावत ही नहीं सत्य है जब कभी हम किसी के हित में कदम उठाएंगे तो उसका फल अवशय मिलता है॥ इसलिए परोपकार करते रहिये॥
अब जो आज देखा उसकी भी बात कर ले
आप ने भी शायद ये फ़िल्म देखि हो आप का पता नहीं मगर मुझे इस फ़िल्म से ये प्रेरणा मिली कि जीवन में मधुरता छोटी बातों को बढ़ाने से नहीं बडी बातों को छोटा समझ माफ़ करने से आती है
इसलिए मधुरता फैलाते रहिये॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें