पावन वेला जो नव वर्ष की आयी
आप सब को हार्दिक बधाई
कमल सी खिले ज़िन्दगी आप की
हो रोशन हर दिन और उजला सवेरा
मोतियो सा भरे दामन आप का
हर दाने का स्वाद लाजवाब हो
जीवन में खुशियो का आगाज हो
ना कोई झगड़ा ना कोई फसाद हो
हर शाम सकूँ से गुजरे
सवेरे का स्फूर्ति से आगाज हो
करे चाहे आप कुछ भी
पर अपनों को आप पर नाज हो
ऐसा उन्माद से भरा नव वर्ष का आगाज हो