गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

पहला एहसास

जिंदगी में पहला एहसास जो ख़ुशी देता है वो शायद कभी ना मिलती हो
चाहे वो पहली बारिश का हो
चाहे वो उनकी पहली नजर का हो
चाहे वो उनके पहले शब्दों का जादू हो
चाहे वो उनके पहले स्पर्श की लहर हो
चाहे वो उनका पहला मीठा दर्द जुदा होने का हो
पहला एहसास जिंदगी का कुछ खास होता है
बेशक जी भर उस पल रोता हो
बेशक उम्र भर का तब ही सोता हो
बेशक सपनो में उसी दिन खोता भी हो
बेशक सदियों का सपना संजोता भी हो
जिन्दगी का पहला एहसास जो .....
उम्मीद है ए जिंदगी
तू हर एहसास पहले सा कराएगी
मेरी धडकनों का सजदा बढ़ाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ