खामोश रात का सन्नाटा इस कदर है बरसा
ज़ख़्म खाए दिल ने कुछ इस तरह
ना होश है ना खबर
होते तुम अगर
कर लेते सब्र
अब तो है अकेले
इसलिए हुए झमेले
कोई मेरे भी आंसू ले ले
कोई मेरे संग दी मीठे बोल बतियाये
तो मेरे भी दिल को सकूँ मिल जाए
अरमान की बहती है जो धारा
उसको कभी किनारा नहीं मिलता
उस कुदरत की मर्जी बिना पता नहीं मिलता
इसलिए मेरे अरमानो का एक फूल भी नहीं खिलता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें