मेरी जिंदगी मेरे नसीब पर वार दे
पर कुछ लम्हे उधार दे
मौसम बदलते है रिश्ते बदलते है और फिजा बदल जाती है
पर मेरा नसीब बदनसीबी में दम तोड़ जाता है
कोई जिस्म का टुकडा वार दे
पर कुछ लम्हे उधार दे
बेबस इतना किया चिल्लाया तो तनहा था
खामोश रहा था तो ठहाके लगा मजाक बना दिया
मेरे सांस ही जिस्म से उखाड़ दे
पर कुछ लम्हे उधार दें
सोचने को दिमाग नहीं करने को हजार काम है
कुछ गलत किया तो जीना हराम है
मेरे सारे सपने भी वार दे
पर कुछ लम्हे उधार दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें