हालात ऐसे है की ना निगल सकते है ना उगल
जी जनाब आप को तो दूर से सरकारी दफ्तर भव्य नजर आता है उसके अंदर के सिपाही चोर।।
यकीन मानिए कुछ गुलाम भी रहते है वहां
बंधुआ मजदूर प्रजातान्त्रिक सरकार के
मेरी बातों का यकीन ना हो तो किसी एक का मन टटोल कर देखना अंगारों के सिवा कुछ ना होगा।।
दफ़न है सब के सीने में जलालत की आग जो दिन भर की घुटन अपने परिवार या दोस्तों पर निकालता है
नहीं कुछ तो जमा कर देते है जहर किसी दिल के कोने में
अभी बस ना निकल जाए बाकी समय मिला तो लिखूंगा जहर अभी बाकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें