मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
मेरे चंद अपनों को
कुछ और दूर है किया
जिनके पलकों के आंसूं
मोती बन जाया करते थे
उन नैनो से बेगाना कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
खिलता था चेहरा जिनका
मुझ से मिलकर
आज उसके जी का जंजाल कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
चूमते थे जो मेरे शब्दों को अपने होंठो से
आज उसने उन होंठो से
मेरा ही शब्दों को घायल कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
चेहरे पर छायी रहती थी शबनम सी हंसी
आज उस चेहरे को लाल कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
जिनके जिक्र से दिल खिल जाया करते थे
आज उनके जिक्र ने
महफ़िल ए गम का माहौल कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
मेरे महबूब के जिस मांग को लाल भरना था
उसके हाथ को खुद के खून से लाल कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
सदियो की कसमें खाने वाले सनम को
एक पल में
पल पल का दुश्मन कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
जिनके होंठ हंसी से भरे थे
आज गम से बेहाल कर दिया
मेरी ख़ामोशी ने आज कुछ
ऐसा कमाल कर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें