बड़ा पूछा इस दिल ने
मगर बढ़ता ही रहा
इन्तजार तेरे जवाब का
अब तो मौसम भी बदल सा गया
उनके मिजाज का जब से हुआ है
इन्तजार तेरे जवाब का
हो सके कुछ संवेदना तो दिखाना
मासूम के दिल के लिए बहुत हो गया
इन्तजार तेरे जवाब का
अब तो कुछ कदम बढे उसके खवाब का
कहीं ज़िन्दगी कट जाए पर खत्म ना हो
इन्तजार तेरे जवाब का
#यूँ किसी को इन्तजार करवाते नहीं
सपने बुनने की ना हो क़ाबलियत
तो किसी को ख्वाबों की जन्नत ले जाते नहीं||
नोट:- सदैव टिप्पणी कीजिये और नए लेख का आनंद लीजिये।। टिप्पणी करते रहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें