मेरे चाचा और चाची ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में रहते है पिछले दिनों मेरे दादा जी और दादी जी उनके पास गए थे।
उनके आने पर उनके साथ उन्होंने एक फ़ोन मेरे लिये भेजा
मेरा दिल भर आया एक तरफ जहाँ मेरा विश्वास दुनिया से उठ चूका था वही में सोचने लगा की ऐसा क्यों?
शायद उस कुदरत ने ही लिख दिया मेरी तकदीर में की जीना सिर्फ दुसरो के लिए । फल समय देगा पर तू अपने करम में लगा रह। मेरा पैर बहुत जल्दी उठता है मदद के लिए पर कभी कभी परिवार की जिम्मेवारी आड़े आ जाती है ।
मानता हूँ खुद के लिए भी कुछ करना होता है पर क्या इतना कुछ काफी नहीं होता की हम बहुत कुछ औरो के लिए करते है ये और बात कुछ ऐसे भी है जिनके लिए कितना कर लो पर वो आप को बुरा ही कहेंगे।।
पर ऐसे तोहफे मिलते रहे मेरे होंसले बढते रहे औरो की सेवा में।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें