मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

लाल बहादुर शास्त्री

आज जन्मदिन है उस महान आत्मा का जिसने गाँव की पृष्ठभूमि से चलकर देश की प्रधानंमंत्री के पद को सुशोभित किया। कोई भी पक्ष या विपक्ष का उनके व्यक्तित्व पर सवाल नहीं उठा सकता। उनके बारे में भी कुछ ज्यादा नहीं जनता क्योंकि कभी पाठ्य पुस्तको में इतना ज्यादा लिखा नहीं था। और कभी लाइब्ररी में जाकर पढने का शोक नहीं हुआ । पर जितना सुना और पड़ा वो एक कर्मठ व्यक्ति थे
नदी पार करना और एक दिन का व्रत रखना जैसे किस्से उनके बारे में काफी कुछ बता देते है। मेरा आप सब से ये आग्रह है की आप संकल्प ले की लाल बहादुर शास्त्री के नक़्शे कदम पर न सही पर उनके जीवन से कुछ प्रेरणा जरूर ले
जय जवान जय किसान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ