बुधवार, 2 अक्टूबर 2013

ब्लाह ब्लाह ब्लाह

पता है

आप को कैसे पता होगा मेने बताया तो नहीं ना
मेरा एक दोस्त ट्वीटर पर कहता आप बहुत अच्छा लिखते हो ब्लॉग


में खुश भाई चलो किसी ने तो अपनी कदर की।
मेने ख़ुशी में हिंदी में उसको टवीट किया।।

पता है क्या उत्तर आया

सोचो

सोचो

कहता की मेरे फ़ोन पर हिंदी भाषा नहीं आती अंग्रेजी में ट्वीट करो।।

भला मेरे ब्लॉग भी तो हिंदी में थे वो कैसे पढे मेरे चश्मे से पढे होंगे शायद

अब दो बातें है

या तो वो सब से अच्छा दोस्त है मुझे खुश देखना चाहता है

या

रहने दो जो पहले वाली सच हुयी दूसरी बात की जरूरत ही क्या।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ