बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

ख़राब है

लिखने का बाद ही पता चलता है की आप के दिल से कौन सा ब्रह्मास्त्र निकलने वाला था
क्योंकि आप का मन इतनी उधेड़ बुन में रहता है जाने किस कोने से कोई गहरा राज/दर्द निकल आये किसी अपने को छू जाये।
rockstar मूवी में कहते है दर्द पैदा करो तब आवाज में  रस आएगा यहाँ तो दर्द ही है पर आज दर्द से दूर भागते है सब। मजाक बन गयी जिंदगी और मजाक बन कर रह गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कड़वे शब्द बोलता हूँ