जिनके दिलों के गुलाब होते थे
अब कांटा बन चुभता हूँ मैं
जिनके ख़्वाबों में हुआ करते थे हम
दूस्वप्न बन नासूर बन गया हूँ मैं
ख़ुदा की इबादत थे जिनकी नजरों में हम
आज उन क़दमों की ठोकर बन गया हूँ मैं
उम्र भर कड़वे शब्दों के जाम की बात करते थे जो
आज कागज के टुकड़े समझने लगे है वो
बस कुछ इस तरह ही दुखता हूँ मैं
अब कांटा बन चुभता हूँ मैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें