पत्थर से भी वजनदार हो गया
उसके जीवन में मेरा किरदार
अब मेरी हर कहानी उसके लिए
सिर्फ एक लफ़्ज भर हो गई है
कुछ ओह आह की दाद दिया करता है
मेरी हर बात पे इरशाद किया करता है
मायने नहीं उसको मेरी कविताओं के
एक भूली बिसरी याद समझ भुला देता है
मेरी बातें दिल से ना लगे, इसलिए रो देता है
जितनी भी आरजू करूँ, आंसुओ से धो देता है
जब हूँ ही नहीं, उसके जीवन का किरदार
फिर क्यों तानों से जख़्म दिया करता है
जब भी कोशिश करता हूँ आगे बढ़ने की
फिर उस दोराहे पर, ला दिया करता है
कुछ दर्द बांटने की थी जिस से ख्वाहिश
वो ही आंसुओ में डुबो दिया करता है
कमजोर दिल/जिगर भी क्या चीज है
समझने को तो सबके लिए अजीज है
पर ये भी इस समाज की ही तमीज़ है
व्यवहारिक दुनिया में हम सिर्फ नाचीज है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें