जग की रीत ऐसी निराली
जो सुनी एक बार दिल की बात
सब का गुनहगार मैं हो गया
बस दिल है मेरा, मेरा ही हो गया
कुछ हुआ आज, जो पहली बार था
ज़मीर था मेरा जो आज साकार हुआ
पर दुनिया की नजर में ये गुनाह हो गया
बस दिल है मेरा, मेरा ही हो गया
धड़कनें मेरी कुछ इस कदर, बहक गई
उसके प्यार की खुशबू से ज़िन्दगी महक गई
फिर क्यों ज़माने में हाहाकार हो गया
बस दिल है मेरा, मेरा ही हो गया
#
शुक्रिया उस दिल का,
मेरी भावना जो दिल की
सरांखों पे बिठा गया
इनकार कर के भी
इक़रार से कह गया
उसका तो पता नहीं
मेरा दिल दिल रह गया
#
उम्र भर ज़िन्दगी कठपुतली बनी रही
जो दिल की सुनी तो अपनी हो गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें