सोमवार, 26 सितंबर 2022

रूह से रूबरू

बहुत हो गई दुनियाँ की बातें कभी कुछ खुद से भी पूछ लिया कीजिये, क्या चाहिए था तुम्हे और क्या चाहने लगे हो तुम। एक आसमान के परिंदा थे और पिंजरे की बन कर रह गए। 
मैं नही जानता पर स्कूल से ज्यादा मुझे कहानियों की किताबें पढ़ने का शौक था। और जाने अनजाने दिल की बातें दिल मे रखने की वजह से , बोझ बढ़ने लगा तो दिल की बातों को कागज पर उतारने लगा। और तब से आजतक लिखने के माध्यम तो बदल गए पर लिखता गया। और इसका सबसे बड़ा फायदा हुआ कि खुद को दुनियाँ को समझने का मौका भी मिला। जब आप खुद के लिखे को पढ़ते है तो पता चलता है कि आपके आसपास जो चल रहा होता है वो आपको कितना प्रभावित करता है। 

नफ़रत भी खूब आई इस दिल में और मोहब्बत भी खूब, लोग आते है जिन्दगी में जब उन्हें आपकी जरूरत होती है। और जब उनका वो खालीपन कहीं और पूरा हो जाता है तो वो आपको छोड़ जाते है। पहले बुरा लगता था पर धीरे धीरे समझ आया कि जीवन में निरन्तरता के लिए बदलाव आवश्यक है। इस बुरा लगने की वजह से मैने जीवन मे काफी अवसर गंवाए, बीएससी के लिए शामली जाना था प्लस टू के बाद मगर जा नही पाया पारिवारिक माहौल को  छोड़कर। फिर गुरुग्राम में अच्छी नौकरी माँ के बीमार होने की दुहाई पर। और ऐसा बहुत बार किया मैने जीवन मे लगाव की वजह से बहुत कुछ खो दिया। और मैं समझता था सब ऐसे है पर धीरे धीरे समझ मे आया कि हम सब मुसाफ़िर है कोई आ रहा है कोई जा रहा है। बस ये बात समझने में मेरी जिन्दगी बीत गई। 
ख़ैर मैं तो यही कहना चाहूंगा कि अपनी रूह को कैद मत कीजिए वही काम कीजिये जिसमें आपको सकूँ मिलता हो। लोग आपको प्रभावित करने की कोशिश करते है उनकी इच्छाओं के अनुरूप, मगर आपने खुद की सुननी है और जो आपको सही लगता है वही करना है। बस हर फैसले में इतना ध्यान रखना चाहिए कि किसी के हितों का नुकसान नहीं होना चाहिए। अपने सभी रिश्तों को इतना स्पेस देना चाहिए कि आप किसी पर बोझ न बनो। हालांकि इसका थोड़ा नुकसान ये है कि कुछ रिशतें बोझ में लगाव महसूस करते है पर फिर भी उन्हें आजाद रखने की जिम्मेदारी आपकी होनी चाहिए। रूहें जिस्म में एक उम्र तक ही कैद अच्छी लगती है हमेशा के लिए नहीं। 

चुपके से रोया वो

चुपके से रोया वो
आँसू नही थे आँख में
पर नमी बहुत थी

कहने को तो सब थे
दिल की समझे कोई
वो कमी बहुत थी

चुपके से रोया वो
मजबूत थी शख्सियत तो
पर दिल में नरमी बहुत थी

किसे कहता चोट कहाँ थी
जब मरहम वाले कातिल हो
फिर भी चुपके से रोया वो
अपनों में गैरों से निशानी जो थी

हर दूसरी रात भीग जाती है पलकें
किस से दोष दें किसे अपना कहें
जब साँस ही न जिस्म में रहें

चुपके से रोया वो
बन्द दीवारों में
रात के अँधियारों में
उदास गलियारों में
चुपके से रोया वो...



रविवार, 22 मई 2022

खुश और अन्य विचारधारा

जिन्दगी में काले बादलों का असली कारण आसपास के व्यक्तियों से उम्मीदें लगाना होता है जिसकी वजह से आमतौर पर दुख ही मिलता है। अगर आप खुश लोगो पर नजर डालोगे तो उनका व्यवहार किसी से अपेक्षा की बजाए जहां जो मिला उसी से काम चला लिया अथार्त वो किसी पर निर्भर नही होते न ही उन लोगो का किसी से समर्पण होता है। जीवन जीने के लिए उन्हें जो संसाधन जहां से मिल जाये वो उनका स्वागत करते है। अच्छाई व बुराई दोनों ही जीवन का हिस्सा है तो कुछ बुराई भी है ऐसे जीवन में, सबसे बड़ी बुराई ये लोग किसी के नही होते तथा इनके लिए रिश्तों से ज्यादा स्वयं मायने रखता है। अक्सर देखते है दोस्तों की टोली में ऐसे अलग अलग विचारों के लोग मिलते है। जब खुश रहने वाले दोस्त आगे बढ़ जाते है यो अन्य विचारधारा वाले मित्रों को ठगा सा महसूस होता है। लेकिन खुश रहने वाले कि इसमें कोई गलती नही होती क्योंकि उसने जीवन मे बहती हवा सा जीना सीख लिया है। उसे मालूम है खुश रहने का तरीका मौकों का उपभोग करना होता है चाहे वो मौका किस व्यक्ति या किसी अनैतिक तरीके से ही क्यों न मिल रहा हो। अब कुछ लोग इस उधेड़ बुन में रहते है कोई बुरा करेगा यो भगवान देखेगा। उनको बताना चाहूंगा ये शब्द केवल अच्छे लोगो की पैरों में बेड़िया डालने के लिए ही बनाये गए है। जीवन का मूल मंत्र है कर्म, अगर आपके कर्म उचित दिशा से किया है तो सफलता आपकी है। किसी का बुरा न करना निज विचार है लेकिन उसके लिए कोई कुदरत सजा देने नहीं आती।  आज के लिए इतना ही फिर बात करेंगे

कड़वे शब्द बोलता हूँ