कभी कुछ चाहत
तो कभी कुछ राहत
खाली सा हो गया मन मेरा
ना ज़िन्दगी से आस
ना किसी पर विश्वास
बस कट रही है तिनको में
बिखर कर ज़िन्दगी
खाली सा हो गया मन मेरा
कोई मंजिल ही हमें ढूंढ ले
हम तो है कि रास्ते ही भूल गए
अब नहीं रहा हमें जिंदगी विश्वास तेरा
खाली सा हो गया मन मेरा
बशर्ते हो गयी मेरी अधूरी हर कहानी
मुझे जिन्दा रहना का आज भी शौक है
मेरे हर कदम पर इस दुनिया की रोक है
खाली सा हो गया मन मेरा .....2
#मुझे भी रौशनी दे
मेरी ज़िंदगी ओझल सी है
फूलों से जब भी दोस्ती की
काँटो ने हमें बर्बरता से छीला है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें