सांस मेरी जो अटकी तुझे भी चैन ना होगा
जिस्म मेरा ज़ख़्मी होगा लहू तेरा ही होगा
दर्द इस तरह रुलाएगा तुझे
करार ना होगा मुझे
बह जाने दो दर्द को आंसुओं के रास्ते
दिल को यूँ बोझ तले रखा नहीं जाता
आरजू बेशक हो अधूरी मेरे यार
चाहत पर न होगा तेरा इख्तियार
होंठ मेरे प्यासे रहे तेरे अमृत से
पर जो नैन बहे तेरे लिए वो दर्द पिया बहुत
जान तू होगी मेरी ये न समझना
मेरी जिंदगी कैद है यादों की तस्वीरो में
छन से छीना जो तूने तोड़ दिया दिल मेरा
कुछ तो दरारे आई होगी तुझे असर है मेरा
लफ्ज़ तू संभल के कर इस्तेमाल
कोई बेक़सूर न हो बे हाल
चाल तेरी गहरी थी जो समझ ना पाया
तेरे आँखों के अपनेपन में तेरे जहन का फर्क नजर ना आया
हो सके तो इतना करना
मुझ सा और किसी को बर्बाद ना करना।