आपके ज़िन्दगी का नया पन्ना,
जो शुरू हुआ, आज नई भोर से
मेरी और से, आपको शुभकामनाएं
जीवन में नई दिशा और ऊर्जा आये
क़ामयाबी कदम चूमें, रिशतें साथ निभाए
रुकावटों के हल मिलें, रास्ते सुगम हो जाए
बरसों के आपके अनुभव में, नए हुनर आयें
नवसृजन व रचनात्मक सोच कीर्तिमान बनाए
होंठों की मुस्कान को उदासी छू भी न पाए
बढ़ते पल, बढ़ते लम्हें, बढ़ते दिवस और बढ़ते साल
शौर्य चढ़कर बोले, बनो दुनियां में एक नई मिसाल
# जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#सुदामा के चावल की भांति, मेरी पंक्तियों को ही समझना भेंट, आपके लिए हजार अधीनस्थ कर्मचारियों
सा हूँ मैं, पर मेरे लिए चिन्हित गौरवमय अधिकारियों में से हो आप, ईश्वर सदैव आपका गौरव बनाए रखे।