सुहाने सपनें से शुरू होती राहें अक्सर
मीलों की गहराई वाली मंज़िल को ले जाती है
रुक जा ए दिल यहाँ क्यों कागज के फूल भरमा गये
जब मालूम है तुझे, हवा के झोंको से सहम जाता है
फिर क्यों तूफानों की राह पर तू चल दिया
रुक जा ए दिल यहाँ क्यों छुईमुई सा तू खिल गया
वजूद तेरा मिट गया उनकी नजरों में
जिन्हें तुझ में रब्ब नजर आते थे
रुक जा ए दिल यहाँ क्यों काँटों से मिल गया तू
#
सावन की बारिश है ये मोहब्बत
जब तक बरसे तो ठंडक
नहीं तो उफ्फ़ ये गर्मी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें