(गाँव की तस्वीर)
कंचन करनाल की मुहिम के तहत गाँव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए दिनांक ......... को जिला कार्यालय से टीम आई जिसने गाँव का सर्वेक्षण किया तो गाँव में ...... परिवार शौचालय रहित पाए गए। फिर ग्राम पंचायत व् मोटिवटर्स की टीम ने प्री ट्रिगरिंग कर ट्रिगर के लिए तिथि तय की गई, तय तिथि दिनांक .......... को गाँव में मैपिंग शर्मसार यात्रा, जल व् मल का मिश्रण इत्यादि टूल इस्तेमाल किये तो गाँव के लोगो को एहसास हुआ कि हम खुलें में शौच जैसी सामाजिक बुराई से पीड़ित है। इस दौरान गाँव से कुछ स्वयंसेवक निकल कर आये जिन्होंने निगरानी समिति का सदस्य बनकर गाँव को खुले में शौच मुक्त बनाने का बिड़ा उठाया। निगरानी समिति में शामिल सदस्य के नाम ....….................... थे।
(निगरानी समिति के सदस्यों की तस्वीर )
सुबह शाम निगरानी के वक़्त आने वाली समस्याओं का जिक्र व् उनके समाधान।
(सफलता की मिसाल की तस्वीर)
ग्राम पंचायत के कुछ अपेक्षा से विपरीत सफलता के किस्से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें